शिमला-23 जनवरी. हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे के भीतर दो मर्डर होने से देवभूमि में हड़कंप मच गया है। एक ओर जहां भाखड़ा नहर में 22 वर्षीय युवती की लाश बरामद हुई है तो दूसरी ओर मनु नगरी मनाली में विंटर कार्निवल के दौरान मंच के साथ ही एक 17 वर्षीय स्थानीय युवक का मर्डर हुआ है। इन दोनों घटनाओं ने देवभूमि हिमाचल को शर्मसार किया है।
विंटर कार्निवाल मनाली की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान एक ओर जहां स्टेज पर गाने की धुन पर मुख्यातिथि व अन्य दर्शक झूम रहे थे तो उसी समय दूसरी ओर दो गुटों के बीच चाकू चल चल रहे थे। दो गुटों के बीच हुई हाथापाई से एक 17 वर्षीय स्थानीय युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। युवक के चाचा ने बताया कि पंचायत प्रधान ने देररात करीब पौने नौ बजे उन्हें सूचित कर बताया कि मिशन के समीप किसी बच्चे पर चाकू चलाया गया है। लेकिन जैसे ही वे मिशन के पास गए तो वहां कोई नहीं था उसके बाद उन्हें दोबारा कॉल आई जिसमें बताया गया कि बच्चे को अस्पताल ले गया है तो वे और उनके बड़े भाई अस्पताल की ओर दौड़े दौड़े पहुंचे तो देखा कि वहां एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। बड़े भाई से बॉडी को छुपाने के लिए उन्हें थोड़ा आगे के गया जिसके बाद उन्हें अपने बेटे की मौत का पता चल गया। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे एक युवक का मर्डर हुआ है जो बहुत दुखद है । उन्होंने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मनु नगरी मनाली में विंटर कार्निवल के दौरान पहली बार युवक का मर्डर हुआ है जो व्यवस्था परिवर्तन को दर्शाता है। उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां पुलिस वाले अगर अपना काम कर रहे थे तो यह मर्डर कैसे हो गया ऊपर से एक पुलिस का अधिकारी उन्हें डरा धमका रहा है। जो पुलिस की नाकामी पर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। उन्होंने मांग की है कि वे जल्द से जल्द दोषियों को पकड़े और कड़ी कार्रवाई करे।
जानकारी के मुताबिक, वशिष्ठ निवासी दक्ष नामक युवक पर मनु रंगशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद कार्यालय के समीप तेजधार हथियार से गले में वार कर दिया। हमले के बाद दक्ष लहूलुहान हालत में गिर पड़ा। वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हमले के पीछे किसका हाथ है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। घटना के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस की मौजूदगी में हुए मर्डर के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही हमलावरों का पता लगाया जाएगा। यह घटना न केवल कार्निवल की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि स्थानीय प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गई है।