बिलासपुर-10 जनवरी. हिमाचल में आए दिनों ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक ट्रक चालक ने सीमेंट के साथ ट्रक बेच दिया है। इस मामले की जानकारी मालिक को तब लगी जब ट्रक गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा । मालिक की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कुछ अलग ही खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर 2024 को सचिव दी मागल लैण्ड लुजर्स एवं इफैक्टिव परिवहन सहकारी सभा समिति बागा ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गाडी नम्बर एच०पी०-11सी-2625 ने जो सोनू कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी गांव पडयार के नाम से चलती है इनकी सभा के माध्यम से दिनांक 19-09-2024 को बिलासपुर (build Buildcon Ltd.), दिनांक 23-09-2024 को मल्याणा (Gawar Construction Ltd.), दिनाक 25-09-2024 को दुबारा गलयाणा (Gawar Construction Ltd.) व दिनांक 28-09-2024 को पवारी (Patel Engineering LTD) के लिये सीमन्ट भेजा था परन्तु उपरोक्त स्थानों पर गाड़ी के चालक व गाडी मालिक के द्वारा सीमेन्ट का भुगतान न किया गया तथा कम्पनी द्वारा सभा की 4,43,728/- की राशि काट दी गई। जिस पर पुलिस थाना बागा में धो धोखाधड़ी की धारा 316(3),318(4),338,340(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस अभियोग की जांच के दौरान पता चला कि गाड़ी चालक द्वारा जो सीमेन्ट उक्त गाड़ी में दी मांगल लैण्ड लुजर्स एवं इफैक्टिव परिवहन सहकारी सभा के माध्यम से अपनी आई0डी0 पर उपरोक्त स्थानों पर ले गया था ने उक्त सीमेन्ट को एक अन्य चालक जो जम्मू कश्मीर का रहने वाला है की आई0डी० का इस्तेमाल करके उक्त सीमेन्ट को बेचा तथा वापसी में बिल्टी जमा न करवाई। इसके अतिरिक्त जो बिल्टी इसके द्वारा सभा में जमा करवाई गई थी में भी जाली मोहर व जाली हस्ताक्षर करने पाये गये। जिस पर पुलिस थाना बागा की पुलिस टीम द्वारा दिनाक 09-01-2024 को आरोपी चालक हेमराज पुत्र प्रेमलाल निवासी गांव खारसी डा०खा० साई खारसी तह० सदर, जिला बिलासपुर हि०प्र० उम्र 37 वर्ष को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफतार किया गया जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। जाँच के दौरान पाया गया कि इक चालक ने जो सीमेन्ट बेचा था उसकी पेमेन्ट उसने कैश के रूप में ली थी । जांच के दौरान यह भी पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी ने उपरोक्त ट्रक/गाड़ी न० एच०पी०-11सी-2625 को गाडी मालिक की बिना रजामन्दी के मण्डी गोविन्दगढ़ पंजाब में बेच दिया है। गिरफ्तार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में आगामी जांच प्राथमिकता के आधार पर जारी है।