शिमला-22 दिसंबर. एमसी शिमला के मज्याठ वार्ड में अभी भी कई मूलभूत सुविधाओं को अभाव है। रविवार को आयोजित हुई मासिक बैठक में एक बार फिर वार्ड में पार्किंग सुविधा, सीवरेज कम्यूनिटी सैंटर और पिछले कई वर्षों से एंबुलैंस मार्ग बनाए जाने को लेकर वार्ड के लोगों ने आक्रोश प्रकट किया। मासिक बैठक में पहुंचे लोगों ने कहा कि कई वर्ष बीत गए हैं लेकिन एंबुलैंस मार्ग सहित अन्य मूलभूत मांगे पूरी नहीं हो रही है। वहीं बैठक में वार्ड के विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। जिसमें स्थानीय लोगों ने अपने मांगे पार्षद अनीता शर्मा के समक्ष रखी। बैठक में शिवनगर से दिव्यनगर तक बने पथ मार्ग पर रेलिंग लगाने का निणर्य लिया गया इसके अतिरिक्त ओम प्रकाश भवन से नालागढ़ मार्ग तक,नेगी निवास से अमरदेव भवन तक वेस्ट वाटर पाईप लाइन बिछाने, तवी चौक से संतराम भवन तक रास्ते और बराड़ हाउस के आस व पास के टुटे हुए रास्ते की मुरम्मत करवाने का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में तवी चौक कोर्ट कॉम्पलैक्स चक्कर तक साईकिल टै्रक बनाने की मांग रखी।इसके अतिरिक्त देवीसरन भवन शिवनगर समीप पार्किंग बनाने और नवनिर्मित सडक़ हैंडपंप से राजकीय प्राथमिक पाठशाला मज्याठ के बीच खुले स्थान पर पार्किंग निमार्ण, नालागढ़ मार्ग पर लोअर दिव्यनगर तक चल रहे रोगी वाहन सडक़ मार्ग के वन भूमि पर पार्किंग निमार्ण की मांग रखी गई। इसके अलावा टुटू चौक पर बढ़ती टै्रफिक स्थिति के चलते वॉक ओवर ब्रिज बनाने की मांग रखी गई ताकि पैदल चलने वाले लोग आसानी से आवाजाही कर सके। वहीं लोगों ने राशन डिपो और मिल्कफै ड के सामने पार्र्किं ग निमार्ण की मांग लोगों ने रखी।
बैठक में पार्षद अनीता शर्मा ने वार्ड के लोगों को आश्वस्त किया कि सभी मांगों को पूरा करने के प्रयास किए जांएगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी वार्ड की मांगों को पूरा करने का आश्वसन दिया है। वहीं स्थानीय विधायक व लोक निमार्ण विभाग मंत्री विक्रामादित्य सिंह ने भी वार्ड में स्वंय दौरा किया है और पार्किंग सहित अन्य मांगे पूरी करने का आश्वसन दिया। वहीं उन्होंने अभी हाल में सब्जी मंडी के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मांगों को पूरा किए जाने के आश्वासन पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। बैठक में पूर्व पाषर्द एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता दिवाकर देव शर्मा, मेहर सिंह नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।