शिमला-21 दिसंबर. राजधानी शिमला के कृष्णानगर के लवकुश चौक के समीप दो मंजिला पुराने मकान में शनिवार देर शाम को आग भड़क गई। आग में मकान के अंदर रखा सामान भी जलकर राख हो गया। हालांकि, आग की घटना के दाैरान मकान में कोई नहीं था। मकान लकड़ी से बना था। सड़क तंग होने के चलते अग्निशमन वाहन माैके पर नहीं पहुंच पाया। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।