ऊना-18 दिसंबर. ऊना में एक महिला की मौत पर वबाल गया है। जहां एक महिला ने अपनी मां की मौत पर एक महिला डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता जनकप्रीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनकी माता जसविंदर कौर अपने इलाज के लिए 16 नवंबर को ऊना हॉस्पिटल गई थी। जब वह शाम को घर लौटे तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने मम्मी की पेट मे रसौली बताई है। जिसका ऑपेरशन होगा। उन्होंने पुलिस को बताया कि ऊना सरकारी हॉस्पिटल में तैनात एक डॉक्टर स्वीकी जैन ने कहा कि वह उनका ऑपेरशन बाहर ग्रेस अस्पताल में करवा दें वहां आपके सिर्फ 25000 रुपए लगेंगे। महिला डॉक्टर की सलाह पर वह ग्रेस हॉस्पिटल रक्कड़ में आ गए। यहां उन्होंने 26400 रु जमा करवाए। जिसके बाद वह उन्हें उपचार के लिए ऑपेरशन थिएटर ले गए औरऔर ग्लूकोज लगा दिया समय 4 बजे करीब डॉ स्वीकी लिफ्ट से ग्रेस हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर के अंदर चली गई। जब वह अस्पताल पहुंचे तो अंदर जाकर देखा की मम्मी बेड पर मृत पड़ी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी मम्मी की मृत्यु डॉ स्वीकी जैन व ग्रेस अस्पताल के कारण हुई है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि निजी हॉस्पिटल की सलाह देने वाली डॉक्टर ने ही निजी हॉस्पिटल में आकर मरीज को ऑपरेट किया।
उधर, SHO ऊना सदर मनोज बालिया ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस दोनों अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। वहीं शव को पोर्टस्मार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेजा गया है। मौत के असली कारणों का पता पोर्टस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। मौत कैसे हुई उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
वहीं, मामले को लेकर अस्पताल के एम एस संजय मनकोटिया ने बताया कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। डॉक्टर के खिलाफ आंतरिक जांच बिठा दी है । पुलिस में मामला दर्ज हो गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।