शिमला-18 दिसंबर. राजधानी शिमला में बुधवार सुबह चलती कार पर देवदार का सूखा पेड़ गिर गया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एयर बेग खुलने से गाड़ी सवार 2 लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी अनुसार घटना सुबह करीब 9 बजे बैरियर के समीप पेट्रोल पंप पर हुई है। जब पंजाब नंबर की टैक्सी गाड़ी PB-01E 4967 चंडीगढ से शिमला की तरफ आ रही थी। जब यह गाड़ी शिमला में बैरियर में पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, तो इस पर अचानक से देवदार का पेड़ गिर गया। हादसे में गाड़ी की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, शीशे में दरारे आ गई। ग़नीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। गाड़ी में सवार ड्राइवर और उसके साथ सरकारी कर्मचारी था, जो किसी सरकारी काम से शिमला आ रहे थे।