शिमला-17 दिसंबर.राष्ट्रीय पेंशनर दिवस के मौके पर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से लंबित एरिया DA की तीन किश्तें चुकाने समेत पहली तारीख को पेंशन दिए जाने की मांग की. इसके अलावा पेंशनर्स ने शिमला में एल्डरली क्लब के लिए स्थान देने को लेकर भी मांग की है जिसको लेकर वैष्णो की ओर से पहले ही उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है.
पेंशनर्स ने कहा कि देशभर में 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर प्रदेश भर में जगह-जगह आयोजन किया जा रहे हैं वहीं हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की कैपिटल यूनिट शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान पेंशनरों से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. पेंशनरों ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि पहले की तरह उन्हें पहली तारीख को पेंशन दी जाए. इसके 75वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगों का एरियर चुकाए जाने की भी मांग की है. इसके अलावा पेंशनर्स नवाब की है कि DA की तीन लंबित किश्तें और DA पर मिलने वाले महंगाई रिलीफ के एरिया का भी भुगतान किया जाए इसके अलावा पेंशनर्स ने शिमला में एल्डरली क्लब बनाए जाने की भी मांग की है. पेंशनर्स का कहना है कि प्रदेश की राजधानी में वृद्ध लोगों के लिए बैठने का स्थान नहीं है प्रदेश के पेंशनर्स वरिष्ठ नागरिकों और बाहर से आने वाले वरिष्ठ पर्यटकों के लिए बैठने का स्थान नहीं है ऐसे में शिमला में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने का स्थान बनना चाहिए. हालांकि इस मामले में उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंपा गया है