बंजार-17 दिसंबर. बंजार की ग्राम पंचायत चेहनी में एक भीषण अग्निकांड से अढाई मंजिला मकान राख हो गया। आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। ग्रामीणों ने इस घर के भीतर रखे देवता पांच वीर के रथ के साथ चेचू देवता के रथ को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बताया जा रहा है कि देवता के करीब 10 किलो चांदी के आभूषण आग की भेंट चढ़ गए हैं। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास जारी हैं।
जानकारी के अनुसार यह मकान कमला देवी उर्फ जितमु, चार भाइयों पदम देव, भक्त राम, राकेश कुमार व लोत राम का बताया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग को आग लगने की सूचना भी दी गई, लेकिन सड़क छोटी होने के कारण यहां दमकल की बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती। ऐसे में दमकल के छोटा वाहन को मौके के लिए भेजा गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।