शिमला-17 दिसंबर.राजधानी शिमला में नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर गर्ववती करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर में पीड़िता की मां ने दुष्कर्म की शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सोमवार को उसकी बेटी के पेट मे अचानक तेज दर्द उठा जिसके बाद वह उसे उपचार के लिए IGMCले गए। जहां डॉक्टरों ने उसके गर्ववती होने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने इस विषय मे युवती से पूछा जिसमें युवती ने बताया कि मोहित नामक युवक ने उसके साथ शिमला में रिज के साथ अपने दोस्त के घर में उसकी बिना सहमति के उसके साथ शारीरिक सबंध बनाएं जिसके बाद वह गर्भवती हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।