कांगड़ा-16 दिसंबर. जिला कांगड़ा के राजा का तालाब के समीप बनोली गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शिव नुआले में भजन गा रहे रछपाल काका (44) की उनके पड़ोसी ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाला आरोपी छूनका नुआला से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से वहां पहुंचा और रछपाल पर हमला कर दिया। हमले में रछपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी छूनका ने पुलिस थाना जवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी छूनका गन्ने का जूस बेचने और अन्य कार्यों से अपनी जीविका चलाता था, जबकि मृतक रछपाल एक ट्रैक्टर चालक थे। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस बीच, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है।
जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।