आनी-15 दिसंबर.आनी के दूर- दराज गांव रूमाली में भयंकर अग्निकांड से 8 कमरों का मकान जलकर नष्ट हो गया है। जानकारी के मुताबिक अग्निकांड इतना भयंकर था कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिल पाया।
उपमंडल आनी की ग्राम पंचायत लफाली फाटी बुच्छैर के गांव रूमाली में शनिवार रात करीब पौने एक बजे आग लगी जिसमें दो मंजिला मकान के आठ कमरे जलकर राख़ हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आनी पुलिस व दमकल विभाग की टीम दो वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग इतना भयंकर रूप ले चुकी थी कि सब जलकर खाक हो गया।
इस अग्निकांड में तीन भाईयों रामानंद, परमानंद और मोतुराम का पूरा मकान जो लकड़ी से बना हुआ था आग की भेंट चढ़ा जिसमें पिछले साल ही छत लगाई थी। इस अग्निकांड में सोना, मंगलसूत्र, चंद्रहार,कांटे, बालियां,चार मोबाइल, कपड़े राशन और 95 हजार नकद कैश तीनों भाईयों का जलकर राख हुआ इसके अलावा दो भेडू और गाय की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग की चपेट में एक भाई रामानंद की दुकान भी भेंट चढ़ गई। इसके अलावा 15 सेब के बड़े पौधे भी आए आग की चपेट में आ गए।