शिमला-09 दिसंबर. भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक कल 10 दिसंबर 2024 को विली पार्क , सर्किट हाउस शिमला में रात 7 बजे होने जा रही है।
बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे उनके साथ भाजपा प्रदेश श्रीकांत शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे।
विधायक दल में प्रदेश में कांग्रेस की निकम्मी सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है उसको लेकर विस्तृत रूप से चर्चा होगी, सरकार के काले 2 वर्ष, भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के 2 वर्षों को लेकर चर्चा होगी। धर्मशाला में होने वाले विधान सभा सत्र को लेकर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।