नाहन-04 दिसंबर. नाहन के झांसी पार्क के समीप पिता व बेटे को वाहन से टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान बाल्मीकि नगर निवासी युवराज के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन को भी कब्जे में लिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को अमजद अली अपने बेटे हुजेफा को सिरमौर हिल्स पब्लिक स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकले थे। सुबह करीब 8:05 बजे, जब वे झांसी पार्क के पास सड़क किनारे पैदल चल रहे थे, तभी लालटेन चौक की तरफ से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वो घायल हो गए उन्हें वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। बच्चे की बाजू में फ्रैक्चर हुआ है। गाड़ी में पीछे नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। शुरुआती जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर वाहन चालक की पहचान वाल्मीकि बस्ती निवासी युवराज के रूप में हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सीसी फुटेज (CCTV) खंगालें और इसके आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी। अमजद अली ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि गाड़ी चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। हैरानी की बात यह है कि हादसा तब हुआ जब सड़क पूरी तरह खाली थी। चालक ने अपनी दिशा में चल रहे पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। घटना की वीडियो CCTV फुटेज वायरल हो रही है, जिसमें वाहन चालक की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने आरोपी को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 281 और 125(a) के साथ मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) की धारा 187 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सड़क हादसे ने अभिभावकों के मन में डर का माहौल पैदा कर दिया है। खासकर वे माता-पिता जो सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने या शाम को ट्यूशन ले जाते हैं, वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है। उन्होंने अवैध पार्किंग पर रोक लगाने और तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी बढ़ाने की अपील की है।