शिमला-03 दिसंबर.हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के 37 विद्यार्थी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा नौ बार बार देने के बाद भी पास नहीं कर सके। इनमें 10वीं कक्षा से 19 और जमा दो कक्षा से 18 परीक्षार्थी शामिल हैं। ये परीक्षार्थी पांच साल से परीक्षा दे रहे हैं, लेकिन हर बार फेल हुए। परीक्षा को पास करने का अंतिम मौका बोर्ड की ओर से सितंबर 2024 में दिया गया, लेकिन इसमें भी सफल नहीं हुए और अनुत्तीर्ण हो गए।अब इन्हें फिर से बोर्ड की ओर से संचालित करवाई जाने वाली एसओएस की परीक्षा में अपना पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद ही परीक्षा दे सकेंगे। पंजीकरण करवाने के बाद विद्यार्थियों को बोर्ड नौ और मौके परीक्षा पास करने के लिए देगा। पांच साल के दौरान कई विद्यार्थियों ने सभी विषयों की परीक्षा दी। कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्हें केवल एक या दो विषयों की परीक्षा को पास करना था, लेकिन हर बार फेल होते रहे। परीक्षा पास नहीं कर पाने के कारण बोर्ड ने फिलहाल इन्हें अयोग्य करार दे दिया है। पंजीकरण फिर से करवाने के बाद विद्यार्थी अब परीक्षा में बैठ सकेंगे।