शिमला-01 दिसंबर. राजधानी शिमला में एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी है। युवक दिनेश कुमार अर्की के गांव जठोत का रहने वाला है और शिमला में लोअर फागली के शील कुंज में रहता है। पुलिस के अनुसार 30 साल के इस युवक ने जहरीला पदार्थ गटक कर खुदकुशी की है। आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण है इस दिशा ने पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बहराल पुलिस इस मामले में धारा 194 भारतीय नागरिक न्याय संहिता में कार्रवाई कर रही है।