शिमला-27नवंबर. शिमला शहरी इकाई पेंशनर्स वेलफेयर संघ की आम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता तत्कालिन प्रधान आत्मा राम शर्मा ने की। कार्यकारिणी व स्थाई सदस्यों ने विभिन्न मुझे पर चर्चा की जिसमें लगभग 400 सदस्यों ने भाग लिया। पेंशनर्स ने विभिन्न मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने का निर्णय लिया है। जिसमें रिवाइज पेंशन एवं मंहगाई भत्ते के एरियर व देय मंहगाई भत्ते को एक मुश्त दिए जाने की चर्चा हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें मदन शर्मा को प्रधान व सुभाष वर्मा को महासचिव चुना गया। इसके अलावा जीवन ठाकुर व दीप राम शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान चुना गया, मीर ठाकुर को उप प्रधान , बालकराम चौहान को स्युक्त महासचिव ,पूर्ण चन्द शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।