शिमला-25 नवंबर.शिमला के पनेश गांव में चोरी की घटना का मामला सामने आया है.जहां मकान निर्माण के लिए लाया सामान चोरी हो गया है.महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक प्रोमिला शर्मा निवासी सरकारी क्वार्टर नाभा इस्टेट शिमला ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज कराया कि उसने गांव लादवी डा०खा० पनेश तह० व जिला शिमला में जमीन खरीद रखी है तथा मकान का निर्माण करवा रही है। महिला ने मकान निर्माण का करीब 2 लाख 82 हजार रुपए का सामान जिसमें नल्के,गीजर,पंखें,बिजली की तारें, वैल्डिंग सैट,कटर मशीन आदि हैं खरीद कर पड़ोसी सुनील कुमार के घर में रखा था। बीती रात को कोई नामालूम व्यक्ति उपरोक्त सामान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.