शिमला-23 नवंबर. माैसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच शनिवार दोपहर बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में माैसम ने करवट बदली है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग समेत अन्य ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का दाैर शुरू हुआ। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने के बाद कोकसर के साथ लगते रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी हुई। कुछ ही देर में चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं। ताजा हिमपात के बाद सूबे में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज चंबा, कांगड़ा, किन्नाैर, कुल्लू व लाहाैल-स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। उधर, राज्य के चार स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। बिलासपुर में हल्का कोहरा दर्ज किया गया है। वहीं अन्य भागों में आगामी सात दिनों तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। शिमला में आज धूप खिली है। विभाग ने बिलासपुर और सुंदरनगर में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है।