Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeशिक्षा कॅरियरBreaking: वन विभाग मंडी ने वन मित्र का परिणाम किया घोषित लड़कियों...

Breaking: वन विभाग मंडी ने वन मित्र का परिणाम किया घोषित लड़कियों ने मारी बाजी

मंडी-22 नवंबर. वन विभाग मंडी द्वारा वन मित्र भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है। ये वन मित्र फोरैस्ट गार्ड के सहायक के रूप में कार्य करेंगे और उसी बीट में तैनाती मिलेगी जहां के वे स्थायी निवासी हैं। नाचन वन मंडल और करसोग के सराज क्षेत्र की मगरू रेंज ने वन मित्र भर्ती का रिजल्ट घोषित किया है जिसमें मैरिट के आधार पर नाचन की 36 और मगरू रेंज की सभी 7 बीटों में लड़कियां नियुक्त हुई हैं जबकि 22 वन बीट में पुरुष अभ्यर्थी वन मित्र नियुक्त हुए हैं। नाचन वन मंडल की 4 रेंज को 58 वन मित्र मिले हैं। इनमें थाची रेंज में 14, सराज में 15, पंडोह में 10 और नाचन रेंज में सर्वाधिक 19 वन मित्र नियुक्त हुए हैं। करसोग वन मंडल की मगरू रेंज में 7 वन मित्र नियुक्त हुए हैं।

डीएफओ नाचन सुरेन्द्र कश्यप ने बताया कि वन मित्र के चयन में पूर्णतया पारदर्शिता बरती गई है। इंटरव्यू में एक पद के लिए टॉप 3 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। नवनियुक्त वन मित्रों को 15 दिन के भीतर ज्वाइन करना होगा। ज्वाइन न करने पर वेटिंग लिस्ट के दूसरे टॉपर को बुलाया जाएगा और यह वेटिंग लिस्ट एक साल तक मान्य रहेगी।

यहां पढ़ें कौन कहाँ किया नियुक्त:

सराज रेंज की जंजैहली बीट में हेमलता, तूंगासी में गीतानेद, राहकोट में डिम्पल, थुनाग में जितेंद्रा कुमारी, वायला में वनीता कुमारी, केयोलीनाल में कांता देवी, रियाड़ा में विद्या देवी, चिऊणी में अनिल कोमल, घटियाड़ में दिपा देवी, शिल्हीबागी में लिमेश कुमार, निहरी में प्रणव ठाकुर, बगस्याड में गुलशन, गताधार में विश्णव गुलेरिया, रेनधार में मोनिका ठाकुर व बाड़ा में सोनिया को नियुक्ति मिलेगी। थाची रेंज की बगड़ा बीट में मीनाक्षी, गाड़ागुसैण में संजय कुमार, डाहरघाट में इंदर सिंह, टिक्की में कांता, पारकोहल में पवना देवी, खणी में कुसुम ठाकुर, देवथाच में यामिनी, बूंग में रोशनी देवी, कलीपरी में दुर्गा देवी, थाची में ज्योती देवी, बालीचौकी में नीलम, देवधार में देविंद्र कुमार, पंजाई में कृष्ण कुमार व बसान में पूनम सोनी को नियुक्ति मिलेगी। नाचन वन रेंज के देवीदड़ में मुस्कान, जहल में विजय कुमार, बखड़ोग में लोकराज, चैलचौक में यामिनी, तांदी में डिम्पल, बासा में छाया, डलोगी में रितिक, खारसी में नेहा ठाकुर, जबराट में धृति, मछरोट में संजना कुमारी, चच्योट में साहिल, ज्योग में ढमेश्वरी, लोट में राकेश कुमार, तुना में खेमलता, कमरूनाग में अक्षय कुमार, बस्सी में लतिश कुमार, देवधार में कुसुम, हिलणू में चित्रलेखा और कोटला में चूड़ामणि को नियुक्ति मिली। इसी तरह पंडोह रेंज की पंडोह बीट में यामिनी, तावा में रक्षा कुमारी, बडाणू में ज्योति प्रकाश, छपराहण में दिपा कुमारी, दलीकर में जितेंद्र कुमार, सरोआ में ललिता कुमारी, बंदल में बिमला कुमारी, सलोई में तोमेश कुमार, करथाच में बीना कुमारी और कल्हणी में नितिश कुमार को बतौर वन मित्र तैनाती मिली।
मगरू फोरैस्ट रेंज कठौणधार बीट में पल्लवी, शगागी बीट पर हिमाचली, बिशलों बीट पर अंजलि कुमारी, ठैंसर बीट पर हेमलता, लस्सी बीट पर खुशबू ठाकुर, चौरा बीट पर श्वेता और सेरी मानगढ़ बीट पर अनीशा कुमारी का चयन वन मित्र के पद पर हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img