शिमला-20 नवंबर. हिमाचल प्रदेश स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए एसजेवीएन द्वारा शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता की। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अजय कुमार शर्मा निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ल के एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय, शिमला आगमन पर हार्दिक स्वागत किया। राज्यपाल ने अपनी धर्मपत्नी जानकी शुक्ल के साथ प्रदर्शनी गैलरी में प्रदर्शित पुरस्कार विजेता पेंटिंग का अवलोकन किया। उन्होंने उत्कृष्ट कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करने तथा पेंटिंग में थीम को प्रभावी रुप से व्यक्त करने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और एसजेवीएन के सामूहिक प्रयासों की भी सराहना की।
राज्यपाल ने ग्रुप ए (कक्षा 5वीं, 6वीं और 7वीं) और ग्रुप बी (कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं) के लिए 50,000/- रुपए, 30,000/- रुपए और 20,000/- रुपए के क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए। श्रीमती जानकी शुक्ल ने प्रत्येक श्रेणी के लिए 7,500/- रुपए के दस सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए। ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य को आगे बढ़ाने में उनके योगदान के लिए सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और 2000/- रुपए की प्रतिभागिता राशि भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि इस राष्ट्रीय अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए एसजेवीएन वर्ष 2005 से विद्युत मंत्रालय, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, राज्य सरकार, राज्य शिक्षा विभाग और अन्य संस्थाओं के साथ हिमाचल प्रदेश के लिए नोडल एजेंसी के रूप में प्रभावी भागीदार रहा है। इस वर्ष, हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के 4,794 स्कूलों के 2,10,936 विद्यार्थियों ने एसजेवीएन द्वारा आयोजित स्कूल स्तरीय पेटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की, जो अभियान का प्रथम चरण था। स्कूल स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता से, प्रत्येक श्रेणी से 55 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का चयन विशेषज्ञों की एक प्रतिष्ठित ज्यूरी द्वारा किया गया। चयनित 100 विदयार्थियों ने फिर राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, जो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण था। दोनों श्रेणियों के लिए सामान्य थीम ‘प्रकृति के उपहारों की रक्षा करें, सतत् परिवर्तन को अपनाएं’’ तथा ‘आपके पास ऊर्जा बचाने की शक्ति है’ रहा।
तृतीय एवं अंतिम चरण में, दोनों श्रेणियों में राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता 11 दिसंबर,2024 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे। पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में किया गया है।