शिमला-19 नवंबर. हिमाचल कैडर के आईएएस संजय मूर्ति को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है. वे भारत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) होंगे. इसको लेकर केंद्रीय वित्त विभाग ने सोमवार देर शाम ई-गजट में अधिसूचना जारी कर दी है. हिमाचल कैडर के आईएएस संजय मूर्ति लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे थे. जो नई तैनाती से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव के पद पर कार्यरत थे. अब उनको सरकार ने CAG की नई जिम्मेवारी सौंपी है. वो गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह लेंगे. जिनका कार्यकाल 20 नवंबर यानी कल पूरा हो रहा है. जिसके बाद संजय मूर्ति अपना नया पदभार संभाल लेंगे.
हिमाचल कैडर के संजय मूर्ति हिमाचल 1989 बैच के IAS हैं. ऐसे में वे काफी वरिष्ठ अधिकारी हैं. प्रदेश में रहते हुए संजय मूर्ति विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. मूलतः आंध्र प्रदेश के रहने वाले संजय मूर्ति ने छोटे पहाड़ी राज्य में करीब 13 साल तक अपनी सेवाएं दी हैं. इस दौरान वे हिमाचल में शिक्षा सचिव, परिवहन, शहरी विकास विभाग, पावर कारपोरेशन, एनवायरमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विभागों पर रहे. वहीं, संजय मूर्ति तीन जिलों के डीसी रह कर लोगों को अपनी सेवाओं का लाभ पहुंचाया था. हिमाचल में सेवाएं देने के दौरान संजय मूर्ति प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए थे. अब आईएएस संजय मूर्ति भारत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक होंगे.