शिमला-16 नवंबर. शिमला के कृष्णानगर में अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी है। इस दुखद घटना के समय घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि आत्महत्या की यह घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। मृतक की पहचान राजकुमार पुत्र प्रेम चंद उम्र 54 साल के रूप में की गई है। राजकुमार के परिजन किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे और वह घर में अकेला था। इस दौरान उसने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अबतक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस दुखद घटना से स्थानीय क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिजन और पड़ोसी मृतक के इस कदम से सदमे में हैं। वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो वे आगे आकर साझा करें।
घर के अन्य सदस्य जब घर वापस आए तो कमरे में फंदे से झूल रहे राजकुमार को देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।