Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeक्राइमBreaking: शिमला के सुन्नी में कार हादसा एक की मौत 3 घायल

Breaking: शिमला के सुन्नी में कार हादसा एक की मौत 3 घायल

शिमला-08 नवंबर. शिमला के सुन्नी में एक कार हादसा पेश आया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. घालयों को उपचार के लिए IGMC अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुन्नी में डडेवग के पास पेश आया. जहां एक कार HP-51A1329 अचानक सड़क से बाहर निकल गई और खाई में जा गिरी. हादसे के समय कार में कुल 4 लोग सवार थे. कार सवारों की पहचान पलक 19 वर्ष पुत्री देवी सिंह गांव करयालटू , प्रियंका 13 वर्ष पुत्री देवी सिंह, अमन 13 वर्ष पुत्र हरिदास गांव करयालटू और कलावती के तौर पर हुई है. ये सभी करयालटू गांव के निवासी थे. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया गया. चारों घायलों को इलाज के लिए सुन्नी अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने कलावती को मृत घोषित कर दिया और तीन घायलों को डॉक्टरों ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि सुन्नी में एक गाड़ी के खाई में गिरने से ये हादसा हुआ है. फिलहाल सड़क हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img