ऊना-08 नवंबर. जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। महिला ने ऊना के महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि जब वह रोजमर्रा की तरह स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, तो उसी गांव की आशा वर्कर का पति स्वास्थ्य केंद्र आ पहुंचा। शुरुआत में उसने टैटनस का इंजेक्शन लगवाने की बात कही। महिला कर्मी ने उसे इंजेक्शन लगाने के लिए रूम में ले जाकर सहायता की, लेकिन इस दौरान उसने महिला से अनुचित व्यवहार किया।
बाद में आरोपी ने महिला से कंडोम की मांग की, जिस पर महिला कर्मी ने उसे कंडोम उसकी पत्नी से लेने की सलाह दी। इसके बावजूद, आरोपी स्वास्थ्य केंद्र से ही कंडोम की जिद पर अड़ गया और एक पैकेट देने के बाद चार पैकेट और मांगे। इसके अलावा, उसने प्रयोग को लेकर महिला कर्मी के प्रति अभद्र शब्दों का इस्तेमाल भी किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।