Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeताजा खबर6 IAS अधिकारी जाएंगे चुनावी ड्यूटी पर, अब ये अधिकारी देखेंगे अतिरिक्त...

6 IAS अधिकारी जाएंगे चुनावी ड्यूटी पर, अब ये अधिकारी देखेंगे अतिरिक्त कार्यभार,पढ़ें यहां

शिमला-30अक्टूबर. दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. विधानसभा की 48 सीटों पर और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान भी हो चुका है. जिसके लिए विभिन्न राज्यों से चुनाव को संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. इसी के तहत प्रदेश से भी 6 IAS अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर जाएंगे. जिसमें आईएएस गोपाल चंद, केके सरोच, डीसी राणा, राम कुमार गौतम, प्रदीप कुमार ठाकुर और प्रियंका वर्मा चुनावी ड्यूटी देंगे. ऐसे में इन अधिकारियों के पास जो विभाग थे, उसका अतिरिक्त कार्यभार अन्य IAS अधिकारियों को सौंपा गया है, ताकि विभागों में कार्य प्रभावित न हो सके. इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी की है.

6 IAS अधिकारियों की चुनावी ड्यूटी लगने के बाद मुख्य सचिव ने अन्य IAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार के आदेश जारी कर दिए हैं. मुख्य सचिव की और से जारी ऑर्डर के मुताबिक ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग का जिम्मा देख रहे राघव शर्मा को अब सीईओ कम एमडी शिमला स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. इसी तरह से निदेशक आयुष विभाग डॉ. निपुण जिंदल को अब निदेशक नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (टीसीपी) का एडिशनल चार्ज दिया गया है.स्पेशल स्पेशल सेक्रेट्री (एमपीपी एंड पावर) अरिंदम चौधरी को डायरेक्टर एवं स्पेशल सेक्रेटरी आपदा प्रबंधन और डायरेक्टर एनवायरमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके अलावा मैनेजिंग डायरेक्टर एचपी एग्रो इंडस्ट्री कॉरपोरेशन लिमिटेड रीमा कश्यप को डायरेक्टर फूड सिविल सप्लाई और सीए हिमाचल प्रदेश का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है. एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर्स डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्री मनीष कुमार को नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड एचपी शिमला रितिका को सेटलमेंट ऑफिसर शिमला का एडिशनल चार्ज दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img