शिमला-20 मार्च. शिमला जन विकास मंच के वरिष्ठ नागरिकों को हेल्प ऐजइंडिया द्वारा साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें वृद्ध जनों के लिए डिजिटल सुरक्षा प्रशिक्षण गाइडलाइन दी गई। जैसे की आम धारणा है की बुजुर्गों को एक सक्रिय स्वस्थ और सम्मानित जीवन जीने का अधिकार हो उक्त हेल्प पेज इंडिया की टीम जिसमें रंजीत राठौर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर तथा सहयोगी प्रियंका नेगी मौजूद थे। उन्होंने आजकल साइबर क्राइम ठगी के वरिष्ठ नागरिक शिकार ना हो उसके बारे में विशेष टिप्स दिए। जैसे एक मजबूत पासवर्ड बनाना, ऑनलाइन बैंकिंग करते समय सुरक्षित रहना उपयोगिता बिलों का सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान अपने डिवाइस की सुरक्षा करना एक ऑनलाइन घोटाले का पता लगाना, व्हाट्सएप पर सुरक्षित रहना, सुरक्षित रूप से ऑनलाइन सीएबी बुक करना आदि।
शिमला जन विकास मंच के संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष वर्मा ने अभिनंदन किया तथा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का भी आभार जताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की ठगी के वरिष्ठ नागरिक शिकार ना हो उसके लिए आए दिन ऐसे जागरूकता अभियान में अवश्य भाग ले ताकि सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने हेल्प पेज इंडिया की टीम जो समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करती आ रही है।