शिमला-11अगस्त. प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। आदेश के मुताबिक आईएएस अफसर ए. शाइनामोल (2007 बैच) जो वर्तमान में सचिव (प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण व विदेशी असाइनमेंट तथा लोक शिकायत निवारण) के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें सचिव (आयुष) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, राखिल काहलों (2008 बैच) जो सचिव (डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस एवं जल शक्ति विभाग) का अतिरिक्त प्रभार देख रही थीं, अब इन पदों पर नियमित तौर पर कार्य करेंगी।
आईएएस डॉ. ऋचा वर्मा (2012 बैच) को एमडी, एचपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिडक) लगाया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी राजेश्वर गोयल से मिली है। ऋचा वर्मा हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार जारी रखेंगी। आईएएस रितिका (2019 बैच) को उद्योग विभाग में अतिरिक्त नियंत्रक भंडार का कार्यभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें डॉ. हरीश गज्जू से मिली है।
आईएएस अभिषेक वर्मा (2018 बैच), जिन्हें पहले डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस के निदेशक पद पर भेजा गया था, अब उन्हें निदेशक, भूमि अभिलेख के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, आईएएस डॉ. निपुण जिंदल (2014 बैच) निदेशक, डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे और उन्हें एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।