शिमला-21 अक्टूबर. शिमला के संजौली में स्थित मस्जिद की तीन अवैध मंजिलें गिराने के लिए वक्फ बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। मस्जिद कमेटी ने बोर्ड को पत्र लिखकर इसके लिए मंजूरी मांगी थी, जिसे सोमवार को मंजूरी मिल गई मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने बताया कि बोर्ड से अवैध निर्माण गिराने की मंजूरी मिल गई है और आज से ही इसका काम शुरू कर दिया गया है। मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड को पत्र लिखकर अवैध निर्माण गिराने की मंजूरी मांगी थी, जिसे मंजूरी मिलने के बाद कमेटी ने अवैध मंजिलें गिराने की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि संजौली अवैध मस्जिद मामले को लेकर हिन्दू संगठन सड़कों पर उतरे थे जिसके बाद यहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। जगह जगह प्रदर्शन होने के बाद मस्जिद कमेटी ने खुद ही एमसी आयुक्त के पास अवैध मंजिलें तोड़ने की अर्जी फि थी जिसके बाद एमसी आयुक्त कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को आदेश दिए थे। अब एमसी और वक़्फ़ बोर्ड की मंजूरी के बाद कमेटी ने अवैध मंजिलों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है।