शिमला-31अगस्त. मानसून सीजन में हिमाचल में बरसात का कहर जारी है. राजधानी शिमला में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते अब जगह-जगह पेड़ों के गिरने और लैंडस्लाइड की घटनाएं इस सामने आ रही हैं. रविवार (31 अगस्त) सुबह ही शिमला के देवनगर में काली माता मंदिर के पास लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें पेड़ और मलबा निचे सड़क पर आ गिरे. मलबे की चपेट में आकर दो गाड़ियां और एक स्कूटी पूरी तरह से दब गई.
भूस्खलन के बाद कई अन्य पेड़ असुरक्षित हो गए हैं और गिरने की कगार पर हैं. इसके चलते रिहायशी इलाके में कई अन्य मकानों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. वहीं, सड़क से मलबा को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं. मार्ग पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम शुरू हो गया है. इस दौरान मौके पर नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान भी पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. प्रशासन को असुरक्षित पेड़ों को जल्द काटने के आदेश जारी किए गए हैं.
इसके अलावा, शिमला के बेमलोई के समीप एक चलती गाड़ी पर बिजली का खम्बा गिर गया. गनीमत यह रही कि इसमें किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. यह हादसा पेड़ के गिरने से हुआ पेड़ तारों पर गिरा और उसके बाद यह खम्बा गिरकर सड़क पर आ गया. इस दौरान सड़क से गुजर रही एक गाड़ी इसकी चपेट में आ गई. जब, खम्बा गाड़ी के ऊपर गिरा उस वक्त गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. वहीं, इस खम्बे के गिरने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया है. फिलहाल मार्ग बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी गई है.