शिमला-23 जनवरी. हिमाचल के युवा अब फुटबॉल में अपना बेहतर भविष्य संवार सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शिमला फुटबॉल क्लब और JMK इंटरनेशनल स्कूल के बीच एक MOU साइन हुआ है। यह एकेडमी युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों फुटबॉल को बारीकी के बेहतर गुर सिखाएंगे ।
शिमला एफसी के सह-संस्थापक अभिनव नेक्ता ने बताया हमारा उद्देश्य हिमाचल के युवाओं को देश के सर्वश्रेष्ठ मंचों तक पहुंचाना है। नए करार के माध्यम से खिलाड़ियों को सीनियर कोचों के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग मिलेगी। इसके अलावा हिमाचल में फुटबॉल को नई दिशा देने और यहां के खिलाड़ियों को एक उज्जवल भविष्य प्रदान करने की ओर एक कदम है।राज्य के युवाओं को खेल क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा।ऐसे आयोजनों से हिमाचल प्रदेश में फुटबॉल को और ऊंचाई पर ले जाने की उम्मीद है।