शिमला-02 मई. राजधानी शिमला में तेज बारिश और हवाओं ने बड़ा कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भारी बारिश के चलते टूटीकंडी IPH कार्यालय के पास एक विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि घटना के समय कोई राहगीर या यात्री वाहन पास नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मगर खड़ी हुई गाड़ियों को गंभीर नुकसान हुआ है। पेड़ गिरने से हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूली बच्चों को पैदल घर लौटना पड़ा, और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। आईएसबीटी शिमला से बाहरी राज्यों और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों को जाने वाली बसें भी देरी से चल रही हैं।
मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन पेड़ हटाने के काम में जुटा है, लेकिन अभी तक जाम पूरी तरह नहीं खुल पाया है। टूटीकंडी और आईएसबीटी के बीच यह मार्ग राजधानी की मुख्य सड़कों में से एक है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।