शिमला-16 अप्रैल. राजधानी शिमला में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जब बजरी से भरा एक टिपर (HP 63–6425) सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा। यह हादसा शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर घनाहटी और बनूटी के बीच हुआ।जानकारी के अनुसार, टिपर घनाहटी से बनूटी की ओर जा रहा था, तभी अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। हादसे के वक्त सुबह के करीब 3 बज रहे थे। खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मोहन कुमार (उम्र 22 वर्ष) निवासी गांव गिरब, डाकखाना चायली तहसील के रूप में हुई है। घटना बालूगंज थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही जतोग पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर IGMC अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।