शिमला-10जून. हिमाचल प्रदेश में महाराष्ट्र के एक ट्रैकर की मौत हो गई है.पर्यटक नितिन नागनाथ अभिवंत (39) पुत्र नागनाथ अभिवंत, सोलापुर, महाराष्ट्र का रहने वाला था. वह पेशे से डॉक्टर रह चुका है. शिमला चिड़गांव तहसील की बुरान घाटी के ट्रैक पर निकले महाराष्ट्र के ट्रैकर की मौत हो गई. उसे जांगलिख से बेहोशी की हालात में संदासू अस्पताल पहुंचाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उससे मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार सुबह की है.
चन्द्रनाहन बुरान पास के लिए ट्रैकरों के एक दल ने जांगलिख गांव से आगे का सफर शुरू किया. थोड़ी दूरी पर एक ट्रैकर की अचानक तबीयत खराब हो गई. ट्रैकर के दल सदस्यों ने उसे नजदीकी स्वास्थ्य केद्र संदासू पहुचाया. जहां पर डॉक्टर उसे मृत घोषित कर लिया पर्यटक नितिन नागनाथ अभिवंत (39) पुत्र नागनाथ अभिवंत, सोलापुर, महाराष्ट्र का रहने वाला था। वह पेशे से डॉक्टर रह चुका है.
डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा कि सूचना के बाद पुलिस थाना चिड़गांव की टीम ने संदासू अस्पताल में मृतक पर्यटक का पोस्टमार्टम करवाया है. मौत की सूचना परिजनों को दी गई है. साथी के बयान के आधार पर मौत शरीर में आक्सीजन की कमी से भी होने की आशंका है.