शिमला-25 फरवरी. राजधानीवासियों को प्रदेश सरकार ने बड़ा झटका दिया है। HRTC द्वारा शिमला शहर के विभिन्न स्थानों पर चलाई जा रही HRTC टैक्सियों का किराया बढ़ाकर शहरवासियों को महंगाई का डबलडोज दिया है। HRTC ने राइड विथ प्राइड के तहत चलाई जा रही टैक्सी के किराए में एक साथ 10 रुपए की बढ़ोतरी की है। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों और मरीजों को किराया बढ़ौतरी में छूट दी गई है।
बता दें कि शिमला में मौजूदा समय में HRTC की 18 टैक्सियां चलती हैं। इसको लेकर निगम की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक चार किलोमीटर तक का सफर करने पर अब आम नागरिकों को 30 रुपए चुकाने होंगे। इससे पहले 4 किलोमीटर तक के सफर के लिए 20 रुपए वसूल किए जाते थे। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों से पहले ही की तरह 15 रुपए चार्ज किए जाएंगे। इसी तरह 4 से 6 किलोमीटर तक के सफर का किराया 30 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए, 6 से 8 किलोमीटर का 40 से बढ़ाकर 50 रुपए, 8 से 10 कोलोमीटर तक के सफर का किराया 50 से बढ़ाकर 60 रुपए कर दिया गया है। वहीं, 10 किलोमीटर तक के सफर के लिए 70 रुपए वसूल किए जाएंगे।