शिमला-15 नवंबर. मुख्य संसदीय सचिव पर प्रदेश हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद प्रसिद्ध अंक ज्योतिषी पंडित शशिपाल डोगरा ने एक बार फिर हिमाचल की राजनीति को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.पंडित शशिपाल डोगरा ने अंक ज्योतिष के आधार पर यह भविष्यवाणी की है.
पंडित शशिपाल डोगरा के मुताबिक अंकों का #खेल देखो…22 महीने 4 दिन बाद 13 नवंबर 2024 को #CPS का राजयोग हुआ भंग। आखिर #राहु ने बड़ा #झटका दें डाला। और शनि ने #न्याय।8 जनवरी 2023 को 6CPS +7 मंत्री बनाए गए थे। 6+7=13 =1+3=4 अंक राहु का अंक 22 महीने 2+2=4 अंक राहु का अंक 13 नवंबर 1+3=4 अंक राहु का अंक।ये तय हो गया की राहु अगर देता है।तो अचानक #राजयोग #भंग भी करवा देता है।राहु के कारण अभी भी CPS कोट #कचेहरी में फिर से उलझ सकते है।#सदस्यता भी संकट में आ सकती है।#सरकार किसी नई #षड्यंत्र में फस सकती है। कोट कचेहरी में उलझ के रह जाएगी।2024 का वर्ष चल रहा है जो अंतिम पड़ाओ में है। #शनि का अंक है शनि #न्याय का कारक #कर्मफल दाता, शनि #सविधान का भी कारक है, #सरकार को सविधान में भी #उलझा सकता है।15 नवंबर 2024 की सायं 07.53 पर #शनि का अपनी ही राशि में #मार्गी होना जा रहा है।ज़ब भी शनि #वक्री या #मार्गी होता है।किसी संकट के द्वार खोल देता है।139 दिनों बाद 1+3+9=13=1+3=4 अंक जो राहु का अंक है।शनि 15 नवंबर को मार्गी,1+5=6 अंक #शुक्र के अंक पर मार्गी होना शुक्र जो #स्त्री का कारक भी है, किसी #स्त्री के कारण #संकट पैदा होगा और #गुरु का वक्री रेहना किसी #संकट के संकेत दें रहा है। कोइ अंदर तो जाएगा। किसी अपने को खोने का भय भी तय है। कोइ #युवा नेता भी #संकट में आ सकता है जिसे पद से हाथ खोना पड़ सकता है।1+5+1+1+2+0+2+4=16=1+6=7 अंक जो केतु का अंक है। #केतु बिना #सिर का ग्रह है जो दिशा हिन् करता है। कुछ #नेताओं के अभी #पद जाना तय है। कोइ बड़ा #नेता अचानक ही पद #छोड़ सकता है। केतु के कारण #सविधान की अवलना हो सकती है। जिस से संकट सामने आ सकता है। कोइ सरकार के अंदर के लोग परीशानी में डाल सकते है।देश के अन्य प्रदेशो में हुए चुनाव में भी विपरीत परिणाम आएगे। बड़े नेता चुनाव हार जाएगे।कोइ नया चेहरा सामने आ सकता है।किसी नेता का अचानक भाग्य उदय होगा।देश के किसी प्रदेश का बड़ा नेता अपनों के कारण संकट में फसेगा। और कहीं अचानक ही ED का खेल हो सकता है।…… बाकी सर्वज्ञ तो ईश्वर है।….. जय परशुराम।