नई दिल्ली-21 फरवरी. दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर गुरुवार रात एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व सचिव सौरव गांगुली की कार को एक तेज रफ्तार लॉरी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सौरव गांगुली सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
सूत्रों के अनुसार, सौरव गांगुली बर्दवान में एक इवेंट में शामिल होने के लिए अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर एक बेकाबू लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में सौरव गांगुली बाल -बाल बच गए। हालांकि, उनके ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगा दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांगुली के साथ काफिले में मौजूद अन्य गाड़ियों के बीच हल्की टक्कर जरूर हुई, लेकिन इसमें किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और गाड़ियों को मामूली नुकसान हुआ है।
इस हादसे के बाद गांगुली ने अपनी यात्रा जारी रखी और वे निर्धारित कार्यक्रम में शामिल हुए। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लॉरी चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है।