शिमला-03 अगस्त. रविवार को सुबह करीब 11बजे मांदरी से चनावग की ओर जा रही सड़क में गलू दाड़गी नामक स्थान पर कार नंबर एचपी 21A 5022 अचानक से हुए भूस्खलन की चपेट में आने की घटना घटित हुई है। यह कार दाड़गी से गांव जम्मू की ओर जा रही थी।इस कार में चालक विकास गांव जम्मू उम्र 43 वर्ष और नितेश कुमार गांव जम्मू उम्र 30 वर्ष व लेखराज गांव जम्मू डाकघर चनावग तहसील व थाना सुन्नी जिला शिमला उम्र करीब 37 वर्ष बैठे थे। अचानक हुई इस घटना में लेखराज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि विकास व नितेश कुमार को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल धामी भेजा गया है। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतक लेखराज के शव की पंचनामा कार्रवाई मौके पर पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुन्नी लाया गया है। मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के हवाले किया गया है। यह घटना अचानक से घटित हुई है। वहीं, पुलिस द्वारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।