शिमला-05 अक्टूबर. राजधानी शिमला के तारादेवी के पास सोनू बंगला में सुबह सवेरे निजी बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को IGMC पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह एक निजी बस राजधानी एक्सप्रेस नंबर एचपी 71- 5410 जो की शिमला से पांवटा साहिब के लिए जा रही थी। तारा देवी में सोनू बंगला के नजदीक दिल्ली की डिजायर गाड़ी DL- 4 CAMसी 9151 व बस के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें तीन को गंभीर चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए IGMC शिमला ले जाया गया है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।