चंबा-08 अगस्त.जिले के तीसा उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के चनवास इलाके में बीती रात को एक कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इन में से पांच लोग एक ही परिवार के हैं।
जानकारी के मुताबिक चनवास में सरकारी स्कूल के शिक्षक राजेश अपने बेटी (17) और बेटे (15) को बनीखेत से वापस घर ला रहे थे। बनीखेत में बच्चों की पढ़ाई चल रही है।इस दौरान कार में राजेश कुमार की पत्नी ,साला हेमराज उर्फ फौजी भी सवार था। इसके अलावा, एक गांव के अन्य व्यक्ति ने भी गाड़ी में लिफ्ट ली थी। बनीखेत के वापस लौटते वक्त स्विफ्ट कार गांव से करीब एक किलोमीटर पहले चनवास में रात को खाई में गिर गई। गाड़ी के गहरी खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।