शिमला-11 जून. रोहड़ू देवीधार के दुमरेड़ा गांव का युवक नितिश कुमार (18) पुत्र जिया लाल पिछले एक साल से लापता है। पुलिस अधीक्षक से लेकर डी.जी.पी. गुप्तचर विभाग, राज्यपाल व मुख्य न्यायाधीश से गुहार लगाने के बाद भी नितिश कुमार का कोई अता-पता नहीं चल सका है। अपने लापता बेटे को खोजने की गुहार लगाते हुए नितिश कुमार के पिता जिया लाल ने बताया कि उसका बेटा नितिश कुमार एक वर्ष पहले कुफरी के एक होटल में काम करता था तथा नितिश कुमार वहां से 29 मई, 2024 को होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग करने बेंगलुरु (कर्नाटक) गया था। नितिश कुमार के पिता जिया लाल ने कहा कि बेटे को गए हुए एक साल बीत चुका है लेकिन नितिश कुमार का कोई अता-पता नहीं है कि वह कहां है।
पिता ने पुलिस अधीक्षक शिमला से लेकर पुलिस महानिदेशक गुप्तचर विभाग तथा प्रदेश के राज्यपाल व मुख्य न्यायाधीश तक लिखित रूप से गुहार लगाई लेकिन लापता हुए नितिश कुमार का कोई पता नहीं चल पाया।
उधर, डी.एस.पी. रोहडू प्रणव चौहान ने कहा कि नितिश कुमार के लापता होने का मामला बेंगलुरु का है तथा परिजनों को बेंगलुरु में उसकी एफ. आई.आर. दर्ज करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस से जितनी हो सकेगी मदद करेगी।