सोलन-08 जून. सोलन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे फाइट लीग का समापन हो गया. यह आयोजन लैंग्वेज कल्चर ऑडिटोरियम सोलन में किया गया था यह प्रतियोगिता 6 से 8 जून तक चली इस प्रतियोगिता में भारत और नेपाल के 356 बच्चों ने भाग लिया. जिसमें भारत के 22 राज्यों के बच्चों ने बढ़-कर कर भाग लिया. इस चैंपियनशिप में हिमाचल ओवरऑल चैंपियन रहा वहीं हिमाचल के शिमला से 26 बच्चों ने 33 मेडल अपने नाम किए पुरुष काता में ज्योतिरआदित्य सुपर गोल्ड अंशुल और रूहान गोल्ड मेडल आरव सिल्वर तनिष्क यशवर्धन ब्रोंज मेडल महिला काता सना कुमार अविशा फाइट कैटेगरी में रास्व ज्योतिरादित्य आरव निखिल दिव्यांश सौम्यक सना कुमार रूही सिल्वर मेडल अर्जुन कुमार तनिष्क शैवय मानवी हर्षिता नव्या शिवन्या अभिशा आशिक कियान शशि ईशान यशवर्धन शिवांश दिवेश अर्णव ब्रोंज मेडल अपने नाम किए शिमला टीम ने बेस्ट टीम ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया शिमला टीम को सनशाइन नारायण सिंह चौहान ने बच्चों को बधाई दी और कहा की बच्चों ने इस चैंपियनशिप के लिए बहुत कड़ी मेहनत की थी और नारायण सिंह चौहान को बेस्ट कोच का अवार्ड से सम्मानित किया गया.