रिकांगपिओ-20 मार्च. HPPCL के पूर्व मुख्य अभियंता दिवंगत विमल नेगी का निचार खंड के अंतर्गत कटगांव में वीरवार को अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने विमल नेगी अमर रहे के नारे भी लगाए। उपायुक्त किन्नौर डाॅ. अमित कुमार शर्मा और एसडीएम निचार नारायण चौहान प्रशासन की ओर से मृतक के घर पहुंचे और अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नेगी के परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। जानकारी के अनुसार शिमला से उनका शव सुबह 6 बजे कटगांव में पहुंच चुका था। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने अंतिम दर्शन किए। कटगांव में 11 बजे के करीब अंतिम संस्कार किया गया। बेटे आदित्य ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। मृतक के बडे़ भाई सुरेंद्र और छोटे भाई प्रेम सागर ने कहा कि इस मामले को प्रदेश सरकार ने सुना, जिसके के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राजेश धर्माणी और अनिरूद्व सिंह का भी आभार जताया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए ताकि एमडी और निदेशक को कड़ी से कड़ी सजा मिले।