Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeधर्म- संस्कृतिअंक ज्योतिष के साथ कैसा रहेगा नया साल,जानें यहां

अंक ज्योतिष के साथ कैसा रहेगा नया साल,जानें यहां

शिमला-31 दिसंबर. अंक ज्योतिष के अनुसार #वर्ष 2025 में 2+0+2+5=9 अंक जो #मंगल का अंक है की #ऊर्जा प्रभावित होगी। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार आने वाला वर्ष 2025 #संघर्ष के साथ #सफलता से भरा होगा। अंक ज्योतिष भी हर #व्यक्ति के जीवन में #महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अंकों का ना केवल #जीवन बल्कि परिस्थितियों पर भी प्रभाव पड़ता है। 1 से लेकर 9 अंक सभी नौ ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं। 9 अंक एक पूर्ण अंक है।ऐसे में आने वाले 2025 का अंक एक विशेष अंक की ऊर्जा से प्रभावित होगा।
वहीं 2025 में 2+0+2+5 = 9, तो इस हिसाब से साल 2025 का अंक 9 है। #अंक ज्योतिष में अंक 9 का स्वामी #मंगल ग्रह को माना जाता है। मंगल ग्रह को ऊर्जा, #साहस, #नेतृत्व और #पराक्रम का कारक माना जाता है।

विश्व, #देश व #प्रदेश पर 9 अंक का अलग अलग प्रभाव रहेगा। 9 अंक #मंगल का अंक है जो एक #अग्नि तत्व ग्रह है।मंगल #युद्ध का कारक भी है। विश्व में #युद्ध की #स्थिति बन सकती है।वही #भारत वर्ष जिस का 1 अंक बनता है। 1 अंक जो #सूर्य का अंक है। सूर्य #यश का कारक है। और 9 अंक का मित्र अंक है।#भारत का यश #कीर्ति विश्व के #पटल पर बढ़ेगा।विश्व #गुरु की और अगरसर होगा। देश के #प्रधानमंत्री मोदी जी का अंक 17 सितंबर 1+7=8 अंक बनता है। 8अंक शनि का अंक है जो 9 अंक का #शत्रु अंक है। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को अपने #स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। #चोट का भय भी बना रहेगा। NDA में जुड़े नेताओं से #सावधान रहना होगा।#हिमाचल प्रदेश की बात करे तो हिमाचल प्रदेश का 9 अंक बनता है। भूमि का कारक है। हिमाचल में कहीं #भूमि से सबंधित परीशानिया होंगी। #विवाद रहेंगे। वही हिमाचल प्रदेश की #राजनीती में किसी बड़े #विवाद को #जन्म देगा। जहाँ कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश के अंदर है। कांग्रेस का 8 अंक बनता है। जो शनि का अंक है।8 अंक शनि 9 अंक मंगल का शत्रु अंक है।हिमाचल प्रदेश के #मुख्यमंत्री जी का भी 26 मार्च का जन्म है 2+6=8 अंक जो शनि का अंक है और 9 अंक मंगल का शत्रु अंक है। जिस के कारण सरकार में गुप्त रूप से कोई चिंगारी लगेंगे, प्रदेश सरकार को परीशानी का समाना करना पढ़ सकता है।अपनों से ही #धोखा मिलने का योग बनाता है। किसी बड़े नेता का #अचानक ही #स्वस्थ्य भी ख़राब हो सकता है। सरकार में बैठे कोई नेता #विवादों में उलझ जाएगा, जिस के कारण सरकार की छवि खराब होगी।मुख्यमंत्री जी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा,वही कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा का 7 अंक है जो जहाँ 9 अंक का मित्र अंक है,वही वो अंक दोनों मिलकर किसी जवाला मुखी को फाड़ सकते है। वही #भाजपा का 1 अंक बनता है,जो सूर्य का अंक है। जहाँ सूर्य 9 अंक का मित्र अंक है। वही नेता प्रतिपक्ष का 6 अंक बनता है जो 9 अंक का शत्रु अंक है। नेता #प्रतिपक्ष को किसी संकट में डाल सकता है। स्वस्थ का धायन रखना होगा। भाजपा के प्रदेश #अध्यक्ष का 4 अंक बनता है जो 9 अंक का शत्रु अंक है। 9+4=13=1+3=4 अंक जो राहु का अंक है, भाजपा में भी भीतर घात का योग बनाता है, प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम किसी का और लाभ किसी और को मिल जाएगा।भाजपा में #देश और #प्रदेश को तेज तरार #अध्यक्ष मिल सकता है। जिस की #कल्पना नहीं की होंगी।कोइ नया ही #नाम सामने आएगा।वर्ष 2025 में 4 ग्रहण लग रहे है। 4 अंक जो राहु का अंक है।2+0+2+5=9 अंक 4 ग्रहण 9+4=13=1+3=4 जो राहु का अंक है, राहु #षड्यंत्र का कारक भी है।#जेल का कारक भी है। कोइ नेता अंदर जरूर जाएगा।2025 में #देश व कुछ #प्रदेश में कोई राजनीतिक #षड्यंत्र होगा। राजनीतिक उथल पुथल के योग बनाता है राहु #शमशान का कारक भी है। किसी बड़े नेता की #अचानक ही #मृत्यु का योग बन रहा है। और किसी अपने को #खोने का भय रहेगा।दुर्घटना के द्वारा मृत्यु हो सकती है।देश के कुछ भागों में 9 अंक जो मंगल का अंक है #अग्नि कांड होंगे वो #भूकंप के झटके देगा। जिस से आम जनमानस को नुकसान होगा। 2025 जिस का 2+0+2+5=9 अंक बनता है इस वर्ष में 9 अंक वाले नेता का अचानक वर्चव्य बढ़ेगा।2025 जहाँ 1,2,3 व 7 अंक के लिए शुभ व 4,5,6 व 8 अंक के लिए संघर्ष देगा।हर व्यक्ति को #हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए। बाकी #सर्वज्ञ तो #ईश्वर है।…… जय परशुराम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img